LPG Gas Subsidy Check: केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष मे 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिलता है। दरअसल अभी भी बहुत से लोग इस विषय में भ्रमित हो जाते हैं कि कैसे पता करें कि उन्हें सब्सिडी मिली है अथवा नहीं। सर्वप्रथम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी राशि केवल उन लोगों को दी जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हुआ है।
आज के आलेख में हम आपको पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली गैस सब्सिडी चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराएंगे। यदि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं और आपको अभी तक अपनी गैस सब्सिडी चेक करने की समुचित जानकारी नहीं है तो हमारे आलेख को पूरा पढ़ कर अपना सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका जानें।
LPG Gas Subsidy Check
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ देश की गरीब महिलाओं को दिया जाता है। इसी योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। ये सब्सिडी 300 रूपए प्रति सिलेंडर प्राप्त होती है। अतः इस सब्सिडी से संबंधित स्टेटस को पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।
LPG Gas Subsidy के लिए पात्रता
- इस सब्सिडी का लाभ सिर्फ महिलाएं ही प्राप्त कर सकती हैं।
- आवेदनकर्ता महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता महिला बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता महिला के पास बीपीएल कार्ड व राशनकार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता के परिवार में किसी दूसरे सदस्य के नाम से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
LPG Gas Subsidy प्राप्त करने के लिए निर्धारित मानदंड
- एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदनकर्ता को अपने आधार को एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ना अनिवार्य है।
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवा लें। इसके बाद अपने आधार को एलपीजी से लिंक करना होगा।
- संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपना आधार LPG से लिंक करवा लें । इसके अलावा आप संबंधित कंपनी से संपर्क करके अपने फ़ोन नंबर को पंजीकृत करवा सकते हैं।
- यदि आपका मोबाइल नंबर एलपीजी से सही तरीके से पंजीकृत हो जाता है तो आपको सब्सिडी राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ये लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं।
मोबाइल व बैंक के माध्यम से करें सब्सिडी चेक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी गैस सब्सिडी का सरकारी पैसा अकाउंट में क्रेडिट होता है तो उससे संबंधित मेसेज लाभार्थी के मोबाइल पर आ जाता है। लेकिन ये मेसेज उसी नंबर पर आएगा जिसे आपने रजिस्टर्ड करवाया होगा। अतः इस प्रकार आप जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं। इसके अलावा आप अपने बैंक जाकर भी अपने खाते का विवरण देखकर इस बात की पड़ताल कर सकते हैं कि आपको अब तक सब्सिडी की कितनी किश्तें प्राप्त हुई हैं।
ऐसे करें अपने सब्सिडी स्टेटस को ऑनलाइन चेक
- इसके लिए सर्वप्रथम LPG की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब इसके होम पेज पर उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करें जिसका सिलेंडर आप उपयोग करते हैं।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको पंजीकरण के लिए पूछी गई कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- यदि आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आएगा जिसे आपको क्लिक करना है।
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर आपकी सब्सिडी का पूरा विवरण दिखने लगेगा।
- इस प्रकार अपनी गैस सब्सिडी की पड़ताल आप आसानी से करके ये जान पाएंगे कि आपको अब तक सब्सिडी की कितनी किश्तें प्राप्त हुई हैं।