Navodaya Vidyalaya Admission 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला पाना कई विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सपना होता है। विद्यार्थी अब नये सत्र में दाखिले का इंतजार कर रहे हैं, जिनके लिये एक खुशखबरी है। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने गत 1 अक्टूबर को कक्षा 9वीं और 11वां के लिये प्रवेश फॉर्म 2025-26 अपलोड कर दिये हैं।
इच्छुक विद्यार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.navodaya.gov.in और www.cbseitms.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज के हमारे इस लेख में हम आपको नवोदय विद्यालय में भर्ती से जुड़ी कुछ जानकारियों से अवगत कराने वाले हैं।
नवोदय विद्यालय में ऐसे होगा चयन
नवोदय विद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नौवीं और 11वीं के लेटरल एंट्री टेस्ट 8 फरवरी, 2025 को होंगे। यह परीक्षा 50 मिनटों की होगी। ये उन छात्रों के लिए है जो जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 या 11 में शामिल होना चाहते हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय में दाखिला मिलेगा। लेटरल एंट्री परीक्षा OMR (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है। आवेदन की समय सीमा 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तय की गयी है।
Navodaya Vidyalaya Admission के लिए दस्तावेज
नवोदय विद्यालय कक्षा 9, 11 लेटरल एंट्री एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं…
- बर्थ सर्टीफिकेट
- योग्यता प्रमाण पत्र
- जिला प्रशासन से प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पिछले स्कूल से अध्ययन विवरण प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
Navodaya Vidyalaya Admission के लिए योग्यता
कक्षा 11वीं के लिए – नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिये आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास मान्यता प्राप्त स्कूल में 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के दौरान कक्षा 10 की पढ़ाई का प्रमाण होना होगा, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) संचालित होता है। विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 जून, 2007 और 31 जुलाई, 2009 के बीच होनी चाहिए।
कक्षा 9वीं के लिए – विद्यार्थी को वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में होना चाहिए। उनकी जन्म तिथि 1 मई, 2009 और 31 जुलाई, 2011 के बीच होनी चाहिए।
Navodaya Vidyalaya Admission के लिए आवेदन कैसे करें?
- नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.navodaya.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “जेएनवी कक्षा 9, 11 के रजिस्ट्रेशन 2025-26” वाले लिंक को खोज कर उस पर क्लिक करें।
- नाम, जन्म तिथि, लिंग, ईमेल आईडी आदि जैसे सभी विवरण भरें।
- अधिकारी छात्र की पंजीकृत ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजेंगे।
- इसके बाद, एडमिशन फॉर्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण और संपर्क विवरण दर्ज करें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को अपनी तस्वीरें और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
- सभी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन संख्या जनरेट हो जाएगी।