सिर्फ एक फोन कॉल से कुछ ही मिनटों में खाली हो रहा बैंक अकाउंट, जानिए क्या है Digital Scam का नया तरीका

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Digital Scam: अगर कहा जाये कि आज के वक्त में इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना आसान नहीं है, तो इस कथन को अधिकतर लोग सत्य ही कहेंगे। हालांकि, इस कथन को सत्य साबित करने के लिये हमारे रोज के जीवन में अनेकों उदाहरण मिल जायेंगे, जैसे कि बच्चों को अगर पढ़ाई से जुड़े किसी सवाल का जवाब चाहिये, तो इंटरनेट पर मौजूद है, औरतों को अगर कोई नयी डिश बनानी है, तो इंटरनेट पर वीडियोज देख कर बना सकती हैं। इसी तरह इंटरनेट पर आज वह हर चीज मौजूद है, जिसका हमारी रोजाना के जीवन से संबंध है।

एक ओर जहां, इंटरनेट हमारे लिये सुविधाओं का भंडार है, तो वहीं यही सुविधा कई बार लोगों के लिये परेशानी का सबब भी बना है। ऑनलाइन स्कैमर्स के लिए इंरनेट एक जाल ही, जिसमें वे लोगों को फंसाने का काम करते हैं। ऑनलाइन घोटाले इंटरनेट की शक्ति का लाभ उठाकर दूसरों को ठगते हैं।

खबरों की मानें, तो साल 2023 में, ऑनलाइन धोखाधड़ी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसमें 880,000 से अधिक लोगों ने FBI के इंटरनेट अपराध शिकायत केंद्र में शिकायत दर्ज कराई और 12.5 बिलियन डॉलर से अधिक के नुकसान की सूचना दी।

आज के हमारे इस लेख में हम डिजीटल धोखाधड़ी के बारे में बात करने वाले हैं। आइये जानते हैं किस तरह ये स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

जॉब ऑफर स्कैम

ये स्कैम का काफी आम तरीका है, जिसका शिकार लोग आसानी से हो जाते हैं। ये स्कैम अक्सर फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिये किया जाता है। ये स्कैमर्स आपको नौकरी देने के लिये आपसे आपका नाम, नंबर, पता और सीधे जमा विवरण जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं या सीधे ही पैसे मांगने की कोशिश कर सकते हैं।

कैसे पहचानें?

  • जॉब ऑफर स्कैम में आपको वेतन उम्मीद से कहीं ज्यादा दिये जाने की बात कही जा सकती है। अक्सर लोग लालच में आकर इसे सच मान लेते हैं।
  • ऐसी नौकरियों के विवरण में व्याकरण संबंधी त्रुटियां हो सकती हैं।
  • कंपनी के बारे में ऑनलाइन बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाती है।
  • कंपनी की वेबसाइट स्पैमी या अव्यवसायिक लगती है।

लॉटरी

लॉटरी स्कैम में आपको ईमेल या सोशल मीडिया के ज़रिए मैसेज आ सकता है कि आपने बंपर लॉटरी जीती है। स्कैमर आपसे इस लॉटरी के बदले कुछ टैक्स या अन्य शुल्क की मांग कर सकता है। ऐसे में अगर आपने किसी प्रतियोगिता में भाग ना लिया हो, तो ऐसे झूठे मेल पर भरोसा ना करें।

वर्क फ्रोम होम स्कैम

कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रोम होम का चलन काफी बढ़ गया है। लोग भी घर बैठे पैसे कमाने के मौके तलाशते हैं। हालांकि, कुछ स्कैमर्स आपकी इसी इच्छा का फायदा उठा कर आपको ठग सकते हैं। ये स्कैमर्स आपको वर्क फ्रोम होम के लिये रजिस्टर करने हेतु कुछ रूपयों की मांग कर सकते हैं या आपके बैंक की डीटेल्स मांग सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम

स्कैमर्स अक्सर नकली शॉपिंग वेबसाइट बनाते हैं, जो पूरी तरह से असली लगते हैं। इन साइटों पर आपको महंगी चीजें सस्ते में दिख जायेंगी। हैकर्स ऑनलाइन शॉपर्स को लक्षित करने के लिए फॉर्मजैकिंग का भी उपयोग करते हैं। इसमें एक वैध रिटेलर की वेबसाइट को हैक करना और ग्राहकों को नकली भुगतान पृष्ठ पर रीडायरेक्ट करना शामिल है। फिर नकली फॉर्म का उपयोग आपके क्रेडिट कार्ड के विवरण और व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए किया जाता है।