Poco कंपनी समय के साथ आज लोगों के बीच अपने कमाल के फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा में आ गयी है। फीचर्स के सात साथ इस कंपनी के फोन की कीफायती कीमत भी चर्चा का विषय रही है। ये कंपनी भी समय समय पर एक्साइटिंग फीचर्स के साथ नये मॉडल्स के स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है।
इस क्रम में कंपनी ने एक और कमाल का फोन लॉन्च कर दिया है, जो भारत में ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। फोन के फीचर्स के अलावा सबसे खास बात ये है कि ये फोन महज 10,000 का है। ऐसे में मिडल क्लास लोगों के लिये ये एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
Poco M6 5G
Poco M6 5G मोबाइल को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 10,000 है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानें।
Poco M6 5G की डिस्प्ले
Poco M6 5G 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) के साथ आता है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 260 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है।
Poco M6 5G की प्रोसेसर और स्टोरेज
Poco M6 5G एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है और इसमें 64GB, 128GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1000GB तक) के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
Poco M6 5G एक डुअल-सिम मोबाइल है। Poco M6 5G का माप 168.00 x 77.91 x 8.19 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन 195.00 ग्राम है। इसे गैलेक्टिक ब्लैक और ओरियन ब्लू रंगों में लॉन्च किया गया था।
Poco M6 5G की बैटरी और कैमरा क्वालिटी
Poco M6 5G में 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। Poco M6 5G फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जहां तक कैमरों की बात है, तो Poco M6 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर है।
Poco M6 5G की अन्य फीचर्स
Poco M6 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ v5.30 और USB टाइप-C शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सेंसर दिए गए हैं।