Railway Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए फिर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Railway Bharti 2024: दुनिया भर में भारत के पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और जाहिर सी बात है कि इस विशालकाय विभाग को संभालने के लिये लाखों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत किये जाते हैं। रेलवे विभाग की तरफ से नियमित अंतराल में नौकरियों की वेकेंसीज़ जारी की जाती है, जिसके लिये काफी बड़ी संख्या में अभ्यार्थी आवेदन करते हैं।

रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा लगभग हर योग्य बेरोजगार युवा की होती है, लेकिन जनसंख्या के मुताबिक ये पद कम पड़ जाते हैं, लेकिन हाल ही में रेलवे ने कई पदों पर भर्ती के लिये अधिसूचना जारी की है।

रेलवे द्वारा जारी इश नोटीफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिसशिप भर्ती की जानकारी दी गयी है। कुल 3115 पदों पर कर्मचारी नियुक्त किये जाने वाले हैं ,जिनमें पेंटर, कारपेंटर, फाइटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, , लाइनमैन, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक आदि शामिल हैं। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Railway Bharti 2024 की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

रेलवे के इन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये। उम्र की गणना 23 अक्टूबर 2024 के हिसाब से की जायेगी। अब बात करें क्वालीफिकेशन की, तो उपरोक्त पदों पर नौकरी पाने के लिये अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से दसवीं पास का प्रमाण होना आवश्यक है। साथ ही साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।

Railway Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क

रेलवे में भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु अभ्यार्थियों को 100 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। चूंकि, आवेदन ऑनलाइन होगा, इस लिये शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। हालांकि, कुछ वर्गों के अभ्यार्थियों के लिये शुल्क में छूट दी गयी है। वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी आपको नोटीफिकेशन पढ़ने पर मिल जायेगी।

Railway Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया

रेलवे इन पदों पर भर्ती अभ्यार्थियों के दसवीं में प्राप्त अंकों एवं आईटीआई में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर करेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम भी लिया जाएगा।

Railway Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सबसे पहले नोटिफिकेशन को पढ़ें।
  • सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म में सभी डीटेल्स भरें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंत में आपको शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करना है।