Social Welfare Department Vacancy: समाज कल्याण विभाग में बिना परीक्षा भर्ती के फॉर्म भरना शुरू

हाल फिलहाल में ही समाज कल्याण विभाग में चौकीदार रसोईया सहित कई पदों पर एक नई भर्ती निकल गई है जिसका अभी-अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और जारी किए गए नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर आपको बता दें कि भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

यदि आप सभी अभ्यर्थी भी कहीं ना कहीं रोजगार की तलाश कर रही है तो अब आप सभी अभ्यर्थियों की यह तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि आप भी समझ कल्याण विभाग की इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको इसका आवेदन फार्म में भरना होगा जो ऑफलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

इस भर्ती के अंतर्गत 24 फरवरी 2025 से ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं और जल्द ही आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आने वाली है इसलिए आपको अंतिम तिथि तक या फिर इसके पहले आवेदन पूरा करना होगा।

Social Welfare Department Vacancy

इस भर्ती को समाज कल्याण विभाग सहरसा द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए विभिन्न पदों पर विज्ञापन भी जारी कर दिया गया जिसमें अभ्यार्थियों से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की गई है और वर्तमान में इसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है और यह संविदा आधारित अस्थाई पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भर्ती अलग अलग पदों पर आयोजित की जा रही है जिसमें हेल्पर कम नाइट चौकीदार के 2 पद, रसोईया के 2 पद, योगा ट्रेनर के एक पद, म्यूजिक टीचर और एजुकेटर के एक-एक पद निर्धारित किए गए है जिसके लिए आप सभी योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकतेहैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 रखी गई है।

समाज कल्याण विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

समाज कल्याण विभाग सहरसा द्वारा आयोजित इस भर्ती के अंतर्गत किसी भी श्रेणी के लिए आवदेन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है यानी कि किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने पर कोई भी शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

समाज कल्याण विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा

  • इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष तक निर्धारित है।
  • अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट देने का प्रावधान है।

समाज कल्याण विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों के लिए योग्यता अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसके लिए चौकीदार और रसोईया पद के लिए अभ्यर्थी का केवल साक्षर होना जरूरी है जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से 12वीं पास और संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

समाज कल्याण विभाग भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

समाज कल्याण विभाग भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा और आपको साक्षात्कार के समय एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मे जरूरी दस्तावेजों को लाना होगा। इसके अलावा एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा यह सभी पद मानदेय आधारित अस्थाई पद रहेंगे।

समाज कल्याण विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • समाज कल्याण विभाग भर्ती के आवेदन के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सहरसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब रिक्रूटमेंट ऑप्शन में जाकर इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें।
  • अब अपनी पात्रता को सुनिश्चित करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल ले।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक चेक करें और वह जानकारी दर्ज करें जो आपसे मांगी गई है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो प्रति स्वयं सत्यापित करके लगानी है।
  • अब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म एक उचित प्रकार के लिफाफे में रखें।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर एप्लीकेशन फॉर्म भेज देना है।
  • अभ्यर्थियों को ध्यान रखना है कि उनका एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तिथि तक या इसके पहले जमा हो जाना चाहिए।

Leave a Comment