Sub Inspector Bharti: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वाले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिये इंतजार अब खत्म होने को है। जी हां, जल्द ही मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकलने वाली है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई नोटीफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि, जल्द ही विभाग अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर सकते हैं।
नोटीफिकेशन के जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों की आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता और बाकी की अन्य जानकारियां आप सभी को मिल जायेंगी। फिलहाल इतना बताया जा सकता है कि आवेदन का माध्यम ऑनलाइन होगा।
मध्य प्रदेश पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने के लिए लगभग छह साल से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को राहत मिली है।
Sub Inspector Bharti के लिए आवेदन शुल्क
फिलहाल इस भर्ती का नोटीफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिये आवेदन शुल्क की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि वर्गों के आधार पर शुल्क तय किया जायेगा।
Sub Inspector Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता
जानाकरी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर पद के लिये आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएटेड होना चाहिये।
Sub Inspector Bharti के लिए आयु सीमा
मध्य प्रदेश पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गयी है। नोटीफिकेशन प्रकाशित होने के बाद उसके हिसाब से आयु की गणना होगी।
Sub Inspector Bharti की चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ चरणों से गुजरना होगा, जो निम्न प्रकार से हैं…
- सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी।
- फिर शारीरिक परीक्षा देनी होगी।
- इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और
- अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Sub Inspector Bharti के लिए आवेदन कैसे करें?
- मध्य प्रदेशन सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिये आपको कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- प्राप्त लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से प्रवेश करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर उसमें मांगी गयी सभी जानकारियां सही से भरें।
- इसके बाद अपने सारे दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।