Supervisor Bharti 2024: पटना जिले की उन महिलाओं के लिये एक सुनहरा मौका है, जो काफी समय से नौकरी की तलाश कर रही हैं। जी हां, जिला कार्यक्रम कार्यालय, एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS), पटना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://patna.nic.in/ पर महिला पर्यवेक्षक (वुमन सुपरवाइजर) के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये नोटीफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिये योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया गत 09 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आगामी 05 अक्टूबर 2024 को आवेदन करने की समयसीमा समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार हमारे इस लेख के माध्यम से इस भर्ती की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे इस लेख में आपको आयु सीमा, मासिक वेतन, योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया जैसी जानकारियां मिलेंगी।
पटना जिला अंतर्गत संविदा के आधार पर आंगनवाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जारी संशोधित सूचना में बताया गया है कि आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के हिसाब से की जायेगी।
बिहार सरकार के नियमों और विनियमों के अनुसार केवल आरक्षित श्रेणियों को ही ऊपरी सीमा में छूट दी जाएगी।
Supervisor Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता
सुपरवाइजर भर्ती के लिये आवेदन करने के लिये अभ्यार्थी को कम से कम दसवीं पास होना होगा। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका के रूप में 10 वर्ष के कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है। केवल महिलाएं ही इन पदों के लिये आवेदन कर सकती हैं, जो कि पटना जिले की स्थायी निवासी हों।
Supervisor Bharti के लिए सैलरी
कुल 55 पदों पर महिला सुपरवाइजर्स की भर्ती होगी। अलग-अलग पदों के लिये अलग-अलग वेतन मान तय हो सकता है। वेतन सरकारी नियमों के अनुसार ही तय किया जायेगा।
Supervisor Bharti के लिए चयन प्रक्रिया
वुमन सपरवाइजर की भर्ती की चयन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर और उनके आंगनवाड़ी में कम से कम 10 या अधिक वर्षों के कार्य अनुभव के आधार पर चुना जायेगा और अंत में इंटरव्यू लेकर योग्य उम्मीदवारों को पद सौंपे जायेंगे।
Supervisor Bharti के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने से पहले नोटीफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना जरूरी है। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट https://patna.nic.in/ पर जाएं।
- यहां नोटीफिकेशन सर्च करें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने वैध ईमेल आईडी और चालू मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके मेल और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसकी मदद से आप लॉगइन कर पायेंगे।
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म खोलें औऱ सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की सभी स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करें।
- इन सबके बाद अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
Supervisor Bharti के लिए जरूरी दस्तावेज
- शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आंगनवाड़ी सेविका को राष्ट्रीय पुरस्कार/राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ हो, उसका प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण और यदि लागू हो, तो जाति/श्रेणी/पीडब्ल्यूबीडी/निवास/ईएक्सएसएम/ईडब्ल्यूएस/एनओसी।