दोपहिया वाहन के शौकीन लोगों के लिये टीवीएस कंपनी एक शानदार तोहफा लेकर आयी है। ये तोहफा है इनका TVS Ntorq 125 स्कूटर। काफी कम समय में ये स्कूटर काफी लोकप्रिय हो गया है। इसकी कीमत भी काफी रोचक है, जिसके बारे में हम लेख में आगे बात करने वाले हैं। साथ ही हम इस स्कूटर की विशेषताओं के बारे में भी चर्चा करेंगे।
TVS Ntorq 125 स्कूटर
TVS Ntorq 125 स्कूटर 5 वेरिएंट और 12 रंगों में उपलब्ध है। TVS Ntorq 125 में 124.8cc BS6 इंजन है जो 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, TVS Ntorq 125 दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Ntorq 125 स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.8 लीटर है।
TVS Ntorq 125 का मोटर और स्पीड
TVS Ntorq 125 125cc सेगमेंट में एक प्रीमियम स्पोर्टी स्कूटर है, जो परफॉरमेंस, स्टाइलिंग और फीचर्स का मिश्रण प्रदान करता है। इसका मुकाबला Suzuki Avenis 125, Honda Grazia, Hero Maestro Edge 125, Aprilia SR 125 और Yamaha Ray ZR 125 से है। Ntorq 125 में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर है जो 9.3bhp और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT के साथ जोड़ा गया है और इसकी दावा की गई टॉप स्पीड लगभग 95kmph है। वहीं, हाई-स्पेक Race XP और XT एडिशन इंजन से 10.06bhp और 10.8Nm का उत्पादन करते हैं।
ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में, Ntorq 125 ड्रम और डिस्क ब्रेक विकल्पों के साथ उपलब्ध है। निचले वेरिएंट में दोनों छोर पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक हैं, जबकि उच्च वेरिएंट में 220 मिमी डिस्क ब्रेक है। सभी वेरिएंट सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (SBS) से लैस हैं। फ़ीचर के लिहाज़ से, Ntorq 125 में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो लैप टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, औसत स्पीड और सर्विस और हेलमेट रिमाइंडर जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।
उच्च वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग भी मिलती है। रेस XP और XT एडिशन दो राइडिंग मोड – स्ट्रीट और रेस के साथ आते हैं, और इसके स्मार्टएक्सोनेक्ट सिस्टम में वॉयस-असिस्टेड फ़ीचर हैं।
TVS NTORQ 125 की कीमत
TVS NTORQ 125 की 94,187 शुरूआती कीमत में आता है। वहीं अन्य वेरिएंट की बात करें तो NTORQ 125 रेस एडिशन के लिए कीमत 97,338, रूपये, NTORQ 125 सुपर स्क्वाड एडिशन के लिए कीमत 99,695 रूपये NTORQ 125 रेस XP की कीमत 1,01,293 रूपये और NTORQ 125 XT की कीमत 1,09,751 रूपये है।
वहीं, फाइनेंस प्लान की बात करें, तो आप ये स्कूटर 11 हजार के डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं। इसके बाद आपको तीन साल तक 3,315 रूपये की ईएमआई भरनी होगी।