UP Ration Card Apply 2024: उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां देश की सर्वाधिक आबादी निवास करती है। इतनी बड़ी जनसंख्या वाले राज्य को चलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तो बहुत से काम सुनियोजित तरीके से करने ही होते हैं पर इसके अतिरिक्त अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के हित में चलाना पड़ता है ताकि राज्य में गरीबी की असमानता को कम किया जा सके।
इसी क्रम में राशन कार्ड की भी उपयोगिता है। अतः राज्य सरकार राज्य के सभी गरीब नागरिकों को राशनकार्ड की सुविधा जारी कर रही है। इसके जरिए गरीब नागरिकों को बहुत ही कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा राशनकार्ड इन नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह काम करता है तथा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहायक होता है।
आज के आलेख में हम आपको उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड प्रणाली से संबंधित जानकारी से अवगत कराएंगे साथ ही इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की भी क्रमवार जानकारी देंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़ कर राशनकार्ड योजना का लाभ उठाएं।
UP Ration Card Apply 2024
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा राशनकार्ड का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं तो आप इसके लिए अवश्य आवेदन करें। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने पर आपका राशनकार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक या उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार की श्रेणी गरीबी रेखा के नीचे होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थायी पता
- मोबाइल नंबर
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां डाउनलोड फार्म के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको वेरीफिकेशन फॉर्म (ग्रामीण) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके समक्ष राशनकार्ड फार्म खुलेगा जिसे डाउनलोड करने के बाद उसमें पूछी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- फार्म भरने के बाद आप इसे ले जाकर तहसील में जमा कर दें।
- उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संबंधित कर्मचारी आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे, सही पाए जाने पर कुछ दिनों बाद आपको आपका राशनकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए आप अपने करीबी जन सेवा केन्द्र पर जाएं।
- जन सेवा केन्द्र से आपको राशनकार्ड के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को फार्म के साथ संलग्न कर दें।
- अब वहां सभी जरूरी दस्तावेजों सहित अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
- इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय में भेज दिया जाएगा।
- अब आपके समस्त दस्तावेजों का वेरीफिकेशन होने के बाद आपके नाम को राशनकार्ड में जोड़ दिया जाएगा।
- राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ने के बाद उससे संबंधित ग्रामीण सूची में अपना नाम ऑनलाईन चेक कर लें, इसके बाद डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें।