UPTET Notification 2024: उत्तर प्रदेश में TET की परीक्षा की घोषणा की राह देख रहे अभ्यार्थियों के इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने को है। जी हां, जल्द ही ये घोषणा की जाने वाली है। बता दें कि इस राज्य में TET की परीक्षा आयोजित हुए पांच साल का लंबा समय बीत चुका है और अभ्यार्थी दोबारा इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब कयास लगाये जा रहे हैं कि बहुप्रतीक्षित UPTET 2024 अधिसूचना जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित की जाएगी।
UPTET 2024 का नोटीफिकेशन
हालांकि ये परीक्षा कब आयोजित होगी, इसकी सटीक तारीख की जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPESSC) द्वारा दी जानी अभी बाकी है। अटकलें हैं कि अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि इस खबर की पुष्टि के बाद UPTET परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एक और सुनहरा मौका मिलेगा भारत भर के स्कूलों में कक्षा I-V (प्राइमरी स्टेज) और कक्षा VI-VIII (एलीमेंट्री स्टेज) के लिए योग्य शिक्षक के रूप में नियुक्त होने का।
परीक्षा के नियमों के अनुसार दो पेपर होंगे, जो विभिन्न शिक्षण-संबंधी विषयों पर आधारित होंगे। अगर आप भी यूपी टीईटी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, तो को आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और पाठ्यक्रम के बारे में आधिकारिक अधिसूचनाओं पर नज़र रखना शुरू कर दीजिये।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य आखरी बार 2018 में शिक्षकों के 68,500 से भी ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की गयी थी। हालांकि, उस वक्त केवल 40,000 अभ्यार्थियों का सेलेक्शन हुआ था और 27 हजार से ज्यादा पद खाली ही रखे गये थे।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार केवल DElEd प्रमाणपत्र वाले व्यक्ति ही प्राथमिक-ग्रेड शिक्षण पदों के लिए योग्य माने जायेंगे। नतीजतन, केवल BEd डिग्री वाले उम्मीदवार अब उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि, BTC/DElEd डिग्री और BEd डिग्री दोनों वाले उम्मीदवार अभी भी UPTET प्राथमिक शिक्षक भर्ती मूल्यांकन के लिए योग्य माने जायेंगे।
UPTET 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
UPTET 2024 के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा…
- सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- संबंधित नोटीफिकेशन को पढ़ कर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित होगा।
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियां सटीक तरीके से भरें और एक बार चेक कर लें।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की गयी कॉपीज़ अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।